भाटापारा।135 मतदाताओं वाले पोहा मिल एसोसिएशन के लिए 24 अगस्त को होने जा रहे चुनाव के पहले सदस्य मतदाताओं में वर्तमान पदाधिकारियों पर विश्वास नजर आ रहा है। बीते चार साल के सफल कार्यकाल से सदस्यों में विश्वास जमा चुके पदाधिकारियों को बदलने के मूड में सदस्य नजर नहीं आ रहे हैं। पोहा मिल के व्यापार में लगातार होते आ रहे उतार-चढ़ाव, मंडी की समस्या व अन्य समस्या को लेकर हमेशा जागरूक होकर निपटाने भरकस प्रयास करने तथा उसमें सफलता हासिल करने का परिणाम है कि वर्तमान पदाधिकारियों ने सदस्यों के विश्वास से अपने चार कार्य काल को पूर्ण किया है।
पोहा मिल एसोसिएशन के चुनाव में इस बार भी वर्तमान अध्यक्ष राजेश थरानी के पक्ष में ही माहौल दिख रहा है। अन्य एसोसिएशन अध्यक्षों की तुलना में पोहा मिल अध्यक्ष का कार्यकाल काफी ही शानदार रहा है। अपने एसोसिएशन तथा सदस्यों के लिए हर वक्त खड़े होकर उनकी लड़ाई लडऩा उनकी एक पहचान बना हुआ है। व्यवसाय के हटके भी चाहे राजनीति के माध्यम से काम हो या सामाजिक काम हो राजेश थरानी शहर के हर छोटे बड़े काम में अपनी सहभागिता निभाते नजर आते हैं। उनकी इन्हीं सब खूबियों मिलनसारीता और व्यवहार को देखते हुए जो माहौल बन रहा है, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि 24 अगस्त को मतदान के बाद मत पेटियां जब खुलेगी तो वे ही पुन: अध्यक्ष पद पर सुशोभित होंगे।
परिवार की तरह माना एसोसिएशन को
पोहा मिल व्यापार मैं समय-समय पर आते गतिरोधो तथा उनके हित के लिए लगातार लड़ाई लडऩा, भाटापारा विधायक तथा प्रदेश के अन्य नेताओं से उन विषयों पर समय-समय पर चर्चा करना, उनके हित की बात करना और अपने कर्तव्यो का निर्वहन करना राजेश थरानी का स्वाभाव है। किसी संस्था या एसोसिएशन के अध्यक्ष की तरह नहीं बल्कि अपने परिवार की तरह उन्होंने अपने इस लंबे कार्यकाल को पूर्ण किया है। कभी भी उनके व्यवहार में अध्यक्षता वाला अंहकार नजर नही आया, परिवार के सदस्यों को जिस प्रकार आदमी समझाता है, उनकी लड़ाई लड़ता है उनके लिए हर वक्त खड़े रहता है,वैसे ही राजेश थरानी ने अपने लंबे कार्यकाल को पूर्ण किया है। जिस बात की प्रशंसा उनके दोस्त, सदस्यों के साथ साथ उनसे विचार ना मिलने भी करते हैं।