रायपुर। प्रदेश में कोरोना से फिर से नया रिकार्ड बनाया है। बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 1052 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है। नए मरीजों में राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है। राजधानी रायपुर में 341 नए केस मिले वहीं दुर्ग जिले में यह संख्या 228 रही। बढ़ते मरीजों के बीच गुरुवार को पहली बार 554 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं रिकवरी रेट लगातार गिर रही है। 10 दिन पहले प्रदेश में रिकवरी दर 70 फीसदी से अधिक थी जो अब 63 फीसदी रह गई है। जिस तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस तेजी से रिकवरी नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में मरीजों की संख्या 18637 पहुंच गई है। एक्टिव केस 6726 है। जबकि इलाज के बाद 11739 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में रायपुर में 3 समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी में मृतकों की संख्या 93 व प्रदेश में 172 है।
रायपुर व दुर्ग सहित इन जिलों में मिले नए मामले
नए मरीजों में रायपुर से 341, दुर्ग से 228, राजनांदगांव से 57, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, रायगढ़ से 36, सरगुजा से 34, जांजगीर से 30, कोरिया से 30, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, कांकेर से 20, जशपुर से 19, सूरजपुर से 17, बिलासपुर से 16, बालोद से 15, कोंडागांव से 14, धमतरी से 13, कवर्धा से 13, बलौदाबाजार से 9, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 8-8, महासमुंद व बस्तर से 6-6 तथा बेमेतरा व बलरामपुर से 4-4 मामले सामने आए हैं।
