अली फजल की वेब सीरीज़ मिर्जापुर2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन, अली फजल के फैंस के लिए एक खुशखबरी और है, वो ये कि मिर्जापुर 2 से पहले अली हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नील में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। अक्टूबर में रिलीज़ हो रही फिल्म डेथ ऑन द नील में अली फजल हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के बीच अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नजऱ आएंगे। अली फजल ने खुद अपनी हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नील का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अली ने लिखा- कत्ल तो शुरुआत थी। इन मज़ेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मज़ा आया। डेथ ऑन द नील एक यात्रा रही। फि़ल्म के पहले ट्रेलर की झलक। 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ होगी। फिल्म में वंडर वुमन फेम एक्ट्रेस गैल गैडट, नेटफ्लिक्स की सीरीज़ Sex Education से मशहूर हुईं एक्ट्रेस एमा मैकी, ब्लैक पैंथर फेम लिटिशिया राइट जैसे कलाकार फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं। फिल्म डेथ ऑन द नील, विश्व विख्यात उपन्यास लेखक आगस्था क्रिस्टी की किताब पर आधारित है। इसकी कहानी नील नदी में एक जहाज़ पर हुए क़त्ल पर आधारित है।
रिचा चड्ढा ने किया कमेंट
माइकल ग्रीन ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। केनेथ ब्रेनघ ने निर्देशित किया है। बता दें कि आखिरी बार अली नेटफ्लिक्स की हाउस अरेस्ट में नजऱ आये थे, जो 2019 में आयी थी। इसके अलावा प्रस्थानम और मिलन टॉकीज में भी अली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। डेथ ऑन द नील का ट्रेलर शेयर करते हुए रिचा चड्ढा ने अली को लिखा- जियो मेरी जान। गौरतलब है कि अली फजल इससे पहले हॉलीवुड की एक्शन फ्रेंचाइजी फ्यूरियस 7 में नजऱ आ चुके हैं। फिल्म में अली का किरदार छोटा, मगर अहम था। इसके बाद विक्टोरिया और अब्दुल में अली ने पैरेलल लीड रोल निभाया था। इस ब्रिटिश बायोग्राफिल फिल्म में उन्होंने दिग्गज कलाकार जूडी डेंच के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।