भिलाई/रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार छत्तीसगढ़ से चार शहरों को अलग अलग केटेगरी में जगह मिली है। एक से 10 लाख की आबादी वाले क्षेत्रों में अंबिकापुर को सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है। वहीं दुर्ग जिले के पाटन नगर पंचायत को 25 हजार की आबादी वाले केटेगरी में सबसे स्वच्छ नगर का दर्जा मिला। छत्तीसगढ़ से धमतरी शहर को 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों की सूची में सर्वोच्च स्थान मिला है। इसी प्रकार 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों में जसपुर को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।
चौथी बार इंदौर बना सबसे स्वच्छ शहर
स्वच्छता सर्वेक्षण की ओवरऑल सूची में लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश के शहर इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है। वहीं गुजरात के सूरत को दूसरा और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है।