भिलाई। जनहितकारी योजनाओं के तहत गरीब व श्रमिक परिवारों की सहयता के क्रम में आत गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ने तीन श्रमिक परिवारों को 1-1 लाख रुपए का चेक सौंपा। यह राशि असंगठित कर्मकार मृत्यु सहायता योजना अंतर्गत प्रदान किया गया। चेक पाकर श्रमिक परिवार के प्रमुखों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया। असंगठित कर्मकार मृत्यु सहायता योजना के तहत जिन्हें चेक प्रदान किया गया उनमें स्नेहलता हाडके, कमला बाई, शीला सेन शामिल हैं। चेक विरतण के इस अवसर पर श्रम विभाग दुर्ग के सहायक श्रम आयुक्त व श्रम निरीक्षक उपस्थित रहे।




