पटना (एजेंसी)। बिहार में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार को पार्टी और मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद आज श्याम रजक ने बयान जारी कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। रजक ने कहा, ‘मुझे निष्कासित नहीं किया गया है, मैं अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं वहां नहीं रह सकता जहां सामाजिक न्याय छीना जा रहा है।
रजक ने कहा, ‘जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी में लगभग 99 फीसदी लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज हैं, लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहा हूं।
बता दें कि श्याम रजक को रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उद्योग मंत्री के पद से हटा दिया था और जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था।
आरजेडी में शामिल हुए श्याम रजक
जेडीयू से निकाले जाने के बाद श्याम रजक ने तेजश्वी यादव की उपस्थिति में फिर से आरजेडी ज्वाइन कर ली। लालू प्रसाद यादव के बेहद खास रहे श्याम रजक साल 2009 में जेडीयू में चले गए थे, लेकिन उप चुनाव में उनको हारना पड़ा। साल 2010 में वो फिर से जेडीयू के कोटे से विधायक बने और मंत्री बने।
