भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में राजेन्द्र प्रसाद चौक सुपेला स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह व लोकनिर्माझा मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विकलांगों को ट्राइसिकल का वितरण किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों 11 विकलंागों को ट्राइसिकल दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर नीता लोधी, बृजमोहन सिंह, इरफान खान, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यक्रर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रिती नीति रही है जनसेवा। इसे ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को ट्राइसिकल का वितरण किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि यह सेवा कार्य आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज इस खास मौके पर हमने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। ये वह योद्धा हैं जो कोरोना संकटकाल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार जनहित के कई कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार लगातार किसानों वच गरीबों के हित में कई योजनाओं को चला रही है। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस नाम से हम अभियान शुरू करेंगे और एक एक घर में पहुंचकर प्रदेश सरकार की जनहित कारी योजनाओं को बताएंगे।
कोरोना संकट के दौर में सराहनीय कार्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना काल में इस कार्यक्रम के आयोजि के लिए अरुण ङ्क्षसह सिसोदिया की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह हमेशा से जनहित की सोच रखते रहे हैं। इनकी खासियत यह है वे समस्याओं को खोजते हैं और उनका निराकरण करते हैं। किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका हल इनके पास होता है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान हमारे कोरोना योद्धा सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मी, वालेंटियर, अधिकारी व वह सभी जो इस संकट के दौर में कार्य कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं। ऐसे योद्धाओं का सम्मान कर अरुण सिंह सिसोदिया ने सराहनीय कार्य किया है। वहीं विकलांगों को ट्राइसिकल देकर जनहित व सेवा भाव का परिचय दिया है।

सादगी मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस बार सादगीपूर्ण आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण होगा लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। हर बार बच्चों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता था इस बार ऐसा नहीं होगा। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।




