रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और रोजना नए केसेस में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से 500 के करीब नए केस आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 13 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 492 नए मामले सामने आए हैं और 269 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 13552 संक्रमित मिले हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 3935 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रायपुर- 182, राजनांदगांव- 56, रायगढ़- 42, दुर्ग- 31, बस्तर- 26, बेमेतरा- 23, सुकमा- 19, बिलासपुर- 17, नारायणपुर- 14, जशपुर- 13, कोरबा- 11, बलौदाबाजार- 10, सूरजपुर- 10, जांजगीर- 9, महासमुंद- 7, बालोद- 5, कांकेर- 5, धमतरी- 3, बीजापुर- 2, गरियाबंद- 2, मुंगेली- 1, सरगुजा- 1 व अन्य राज्य से 3 मरीजों की पुष्टि हुई है।