बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कोई.. मिल गया’ भी शामिल है. इस सुपरहिट फिल्म ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर ऋतिक ने एलियन दोस्त ‘जादू’ को भी याद किया.
राकेश रोशन निर्देशित फिल्म ‘कोई.. मिल गया’ 2003 में रिलीज हुई थी, इसमें ऋतिक को एलियन दोस्त ‘जादू’ से सुपर पॉवर मिलता है.फिल्म को याद करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कुछ दोस्ती स्पेस और समय को बताती है. उम्मीद है कि किसी दिन वह फिर मिलेगा. कोई मिल गया. धन्यवाद पापा इसे करने के लिए जब सब आप से कह रहे थे कि क्या आप पागल हो गए हो. मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.
ऋतिक रोशन ने कहा “यह आपके बिना संभव नहीं था. रेखा जी को धन्यवाद, जो रोहित के लिए हमेशा खड़ी रहीं. रोहित के सभी दोस्तों को ढ़ेर सारा प्यार. मिस यू ऑल.” उन्होंने कहा, “और मेरे चाचा राजेश रोशन के संगीत के बिना कोई जादू नहीं होता. इस सपने पर काम करने वाले सभी कास्ट और क्रू मेंम्बर्स को धन्यवाद. मिस यू जादू.” इसके साथ ही अभिनेता ऋतिक ने जादू के साथ के अपने कुछ दृश्य का वीडियो साझा किया.





