नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। कोरोना संक्रमण के रोज मिलने वाले आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। दो माह पहले तक देशभर से प्रतिदिन औसतन 10 हजार से भी कम मामले होते थे जो अब 60 हजार के पार चले गए हैं। लगातार दो दिनों से देश में पिछले 24 घंटों का आंकड़ा 60 हजार के पार रहा। इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या भी 21 लाख के करीब पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कल सात अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 5,98,778 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया।




