कोरोना संक्रमण के कारण पूरे साढ़े चार माह बाद खुले जिम, स्पोट्र्स एक्टिविटी को भी छूट

भिलाई। जिले में 14 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शुक्रवार को बाजारों में रौनक लौट आई। नए समय के मुताबिक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानों को खुली रखने की इजाजद दी गई है। साथ ही आज पूरे साढ़े चार माह बाद जिम भी खुले। वहीं स्पोट्र्स एक्टिविटीज भी शुरू हो गई। ट्विनसिटी की सड़कोंं पर जॉगिंग व साइकिलिंग का नजारा देखने को मिला। वहीं जिम में पहले दिन का नजारा कुछ खास नहीं रहा। एक्का दुक्का लोग ही जिम में वर्जिस करते नजर आए।
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के बाद आज कलेक्टर के दिशानिर्देशों के बाद बाजार व दुकान खोले गए। आदेश के बाद आज शहर के तमाम बाजारों में दुकानें खुली। दुकानोंं के खुलने की देर थी और लोगों का रुख बाजारों की ओर मुड़ गया। पावर हाउस लिंक रोड़ में किराना दुकानों में लोगों की भीड़ देखते ही बनती थी। वहीं अन्य दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी।
भिलाई चेंबर ने दिए थे जरूरी सुझाव, जिस पर हुआ अमल
कलेक्टर के साथ बैठक में भिलाई संयोजक अजय भसीन, प्रदेश उपाध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा सहित अन्य व्यापारियों ने कई सुझाव दिए। अजय भसीन ने बताया कि भिलाई चेम्बर द्वारा दुकानों को खोलने का समय सभी दुकानो के लिए 10-12घंटे खोलने की मांग की गई। शासन की नई व्यवस्था में दुकान 6 घण्टे खोलने का दबाव था पर चेम्बर पदाधिकारीयों के दबाव से 8 घंटे दुकान खोलने पर सहमति बनी। अपने सुझाव पत्र में भिलाई चेम्बर द्वारा दूध, सब्जी व फल वाले व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया गया। इस पर शासन द्वारा सब्जी व फल मंडी में लोडिंग अनलोडिंग का समय निर्धारित किया गया। गार्गी शंकर मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक अवकाश दो दिनों का किया जा रहा था जिसका भिलाई चेम्बर ने पुरजोर विरोध किया। आपसी सहमति से सप्ताह में एक दिन बंद पर निर्णय हुआ। दुकानों में नियम का पालन न करने वाले दुकानदारों की दुकान सील करने पर प्रशासन दबाव था। भिलाई चेम्बर ने इस बात पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा बार बार गलती करने वालों की दुकान सील कर दी जाए। डायरिंग रेस्टोरेंट खोलने पर भिलाई चेम्बर ने उनके लिए 11 से 7 के अलावा 2 घंटे अतिरिक्त खोंलने का सुझाव दिया। साथ ही भिलाई चेम्बर ने जिम को भी खोंलने की मांग की गई थी।
उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने भी मांग रखी कि जब सभी उद्योग चालू है तो पाट्र्स की दुकानों को भी पूरे समय तक खोंलने कि अनुमति दे। उन्होंने इस बात का भी पुरजोर विरोध किया कि उद्योग के कर्मचारी को यदि करोना होता है तो जिम्मेदारी मालिक की क्यों होगी। उद्योग चेम्बर से करमजीत बेदी, राजेश माखीजा उपस्थित थे। पावर हाउस सब्जी मंडी का कंटेटमेंट समय पूरा हो चुका है उसे खोंलने की अनुमति दे। प्रशासन द्वारा आज शाम सब्जी मंडी खोंलने का आश्वासन दिया भिलाई चेम्बर से पंकज सेठी, राकेश मल्होत्रा, मनोज बक्तानि, नरेश वासवानी, विनय सिंह, सुधाकर शुक्ल, परमजीत पामा, आत्माराम सावलानी, राहुल चेलानी, विनोद प्रसाद, भास्कर राव, संजय कुकरेज, मनोहर कृष्णानी, राजू जैन, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।





