नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी थमी नहीं है। कुल केसों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल करीब 6 लाख से ज्यादा कोरोना केस ऐक्टिव हैं, वहीं 12 लाख से ज्यादा इससे ठीक हो चुके हैं। 38 हजार से ज्यादा लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,508 नए मामले सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,08,254 हो गई है। जिनमें से 5,86,244 सक्रिय मामले हैं, 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 39,795 लोगों की मौत हो चुकी है।




