भिलाई। यूपीएससी चयन परीक्षा में सेक्टर-8 भिलाई की सिमी करण 31 वीं रैंक हासिल कर इस्पात नगरी का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही सिमी करण ने आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर ली है।
बता दें कि आज ही यूपीएससी ने अपनी चयन सूची जारी की। इसमें भिलाई की सिमी करण को 31 वीं रैंक मिली है। सिमी की सफलता से परिजन काफी खुश हैं। वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया। आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। सिमी के पिता डीएन करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है।




