अयोध्या (एजेंसी)। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत आज अयोध्या पहुंचेंगे। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जारी हो गया है। पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे तक रहेंगे। पीएम हनुमान गढ़ी में 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त की सुबह 9.35 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे। 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। 11.30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग के बाद 11.40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन करेंगे। 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने के बाद रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण करेंगे। 12.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 12.40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी। दोपहर 1.10 बजे नृत्यगोपाल दास वेदांती सहित ट्रस्ट कमेटी से मिलने के बाद 2.20 बजे वापस लौटेंगे।
175 लोगों को निमंत्रण
राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। इसे देखते हुए 200 लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होंने वालों की लिस्ट कम करके 175 तक की गई है। इसमें ट्रस्ट के सदस्य लोकल जनप्रतिनिधि और अयोध्या के संत महंत मिला कर 50 लोग रहेंगे। मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोग और बाहर के संत महात्माओं और अतिथियों और उद्योग जगत के लोगों को मिला कर 50 लोगों को रखा गया है।
कार्ड के कोड से मिलेगा प्रवेश
आमंत्रण पत्र भेजने की शुरूआत सोमवार से कर दी गई। बाहर के सभी अतिथियों को फोन से सूचनाएं दी गई हैं, वे जब आज शाम तक यहां पहुंच जाएंगे तो खास सिक्योरिटी कोड से युक्त निमंत्रण कार्ड दिया जाएगा। कार्ड के सिक्योरिटी कोड की अहमियत भी समझाई और कहा कि एक कार्ड पर एक व्यक्ति ही आ सकता है, उसके साथ न कोई सहयोगी होगा न ही किसी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस, उपकरण या मोबाइल आदि होगा।




