नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में टेस्टिंग बढऩे के बाद कोरोना के मामले भी ज्यादा सामने आने लगे हैं। देशभर में कोरोना के अबतक 18.55 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 39 हजार के करीब लोगों की जान चली गई। बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,61,182 टेस्ट हुए हैं। अच्छी खबर ये है कि 12,30,000 से भी अधिक लोग सही हो चुके हैं। यानी एक्टिव मामले अब करीब 5.85 लाख के करीब बचे हैं। इनमें भी गंभीर रूप से लगभग 8,944 लोग ही बीमार हैं। कहा जा सकता है कि देश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट राहत दे रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर से 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट ने रफ्तार पकड़ ली है। देशभर के राज्यों का आंकड़ा देखें तो फिलहाल रिकवरी रेट 66 फीसदी से ज्यादा हो गया है।

अब तक दो करोड़ से ज्यादा सैंपलों का परिक्षण
देशभर में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लैब की संख्या बढ़ाने के साथ ही देशभर में टेस्टिंग बढ़ी है। जिस तेजी से टेस्टिंग बढ़ी है उसके अनुसार संक्रमितों की संख्या भयावह नहीं है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में तीन अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,08,64,750 है। जिसमें 6,61,182 नमूने शामिल हैं जिनका परीक्षण सोमवार को ही किया गया।

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने खुद ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि मैं कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हूं और मुझे एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को क्वरंटीन में रखें।