कांग्रेस नेता व स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ने सीएम से की आवश्यक सुधार की मांग
भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष स्टील सिटी चेंबर ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि कारोना संक्रमण फैलाने में प्रशासन की नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को समझाइश देते हुए रहा है की यदि बाजार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोल दिया जाए हर घर को उनकी आवश्यकता अनुसार उपभोक्ता सामग्री मिल सकती है। राशन की जरूरत हर घर की होती है बाजार बंद कर देने से निम्न मध्यम एवं मजदूर तबके में त्राहि-त्राहि मचने की संभावना बनी रहती है।
ज्ञानचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों के मध्य सामन्यजस्य बैठाए जाने के लिए व्यवस्थित बाजार खोले जाने का आग्रह किया है। अगस्त का पूरा माह के त्योहारों से भरा होगा हर उपभोक्ता को जरूरत का सामान तभी आसानी से मिल सकेगा जब व्यवस्थित बाजार के संचालन शासन और प्रशासन करेगा। उन्होंने समय रहते ध्यान देने की अपील जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है। ज्ञानचंद जैन ने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह वाहवाही लूटने के बजाय व्यवस्थित बाजार संचालन के दिशा निर्देश कलेक्टर दुर्ग को दें।
दुकान के खुलने व बंद होने का समय किसी के लिए उपयुक्त नहीं
ज्ञानचंद जैन ने कहा कि वर्तमान में दुकानों को खोले जाने का समय ना दुकानदार के लिए उपयुक्त और ना उपभोक्ता के लिए उपयुक्त भगदड़ इसी तरह बनी रहेगी। दुकान खोलने और बंद होने के अचानक होने वाले निर्णय से उपभोक्ताओं में हडबड़ी होती है जिसके कारण भगदड़ मचती है ट्रैफिक व्यवस्था भी सकरे मार्गों पर नहीं होने के कारण दुकानों पर उमडऩे वाली भीड़ अनियंत्रित होती है। ज्ञानचंद जैन ने कहा कि संगठन ने यह नहीं सोचा था कि सुबह 6 बजे दुकान खोलने का आदेश होगा और 10 बजे बंद करने के आदेश मिलेंगे संक्रमण अनियंत्रित भीड़ में फैलता है और यह भीड़ फैलाने का काम शासन स्वयं कर रहा है। अत: राज्य शासन कड़े निर्देश जारी कर कोविड-19 के पालन और दुकानों की समय सीमा का निर्धारण सुबह 6 बजे से 2 बजे तक हर हाल में करें।
