रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण फल फूल रहा है। रोजाना प्रदेश में 300 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 306 नए मामले सामने आए। वहीं आए एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। आज मिले कुल 306 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8286 हो गई है। इनमें से 5439 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2801 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 46 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
नए मरीजों में फिर एक बार राजधानी रायपुर का दबदबा रहा। राजधानी से रायपुर से 158, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 20, बिलासपुर से 18, बस्तर से 18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ से 8, बलौदाबाजार से 8, सरगुजा से 6, गरियाबंद से 6, कवर्धा से 5, कोरबा से 4, मुंगेली से 4, बलरामपुर से 3, जशपुर से 3, दंतेवाड़ा से 3, कांकेर से 2, जांजगीर से 1, महासमुंद से 3, कोरिया से 3 व सूरजपुर से 2 मिले हैं।




