नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में कथित तौर पर अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान संजय (34) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण दिल्ली जिले के साकेत पुलिस स्टेशन में तैनात संजय ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। संजय राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि संजय के भाई लंबे समय से बीमार थे, जिसके कारण वह तनाव में था। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी, बड़े भाई की बीमारी से था परेशान




