भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की भिलाई इकाई द्वारा बाजार में दुकानों को शिफ्ट में खोलने की मांग रखी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच व्यापारियों को आर्थिक नुकसान से बचाने भिलाई चेेंबर ने जिला प्रशासन को सुझाव देते हुए ज्ञापन सौंपा है। भिलाई चेंबर के संयोजक अजय भसीन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
भिलाई चेंबर के संयोजक अजय भसीन ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि कोरोना के कारण जिले में लॉकडाउन की स्थिति आगे भी रहेगी। जिला प्रशासन ने अब 6 अगबस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है जिसके कारण रक्षाबंधन में राखी का व्यापार करने वाले व्यापारियों का पूरा स्टॉक जाम हो जाएगा। छग चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई ने कहा है कि इस त्योहारी सीजन में व्यापारियों की परेशानियों को समझते हुए राखी, किराना व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान दी जाए।
चेंबर ने कहा है कि अगर बाजार नही खुले तो सीजन की राखियो का स्टॉक व्यापारी को वर्षभर संभालना पड़ेगा। आर्थिक नुकसान के साथ साथ मानसिक परेशानी का सामना व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। भिलाई चेम्बर सुझाव प्रस्तुत करता है कि सुबह 6 से 11 बजे तक किराना, मिठाई, दूध व सब्जी वालो को खोलने की अनुमति नियमों के तहत दी जाए। दोपहर 12 बजे से अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने की अनुमति मिले। इससे बाजार में एक साथ भीड़ का माहौल नही बनेगा।





