
भिलाई। कोरोना के बढ़तें प्रसार के बीच जिले में सभी निकायों व कुछ ग्रामपंचायतों में कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना की चेन तोडऩे में लॉकडाउन कारगर होगा या नहीं वह बाद की बात है पहले यह तय करना जरूरी है कि लॉकडाउन जिले में कितना प्रभावी है। लॉकडाउन के कारण दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र के सभी देशी व विदेशी मदिरा दुकानें बंद हैं लेकिन जो ग्रामपंचायत कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं वहां पर लॉकडाउन में छूट के साथ शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। इसके कारण दुर्ग भिलाई के मदिरा प्रेमियों की भीड़ वहां जमा हो गई है।

हम बात कर रहे हैं जेवरा सिरसा व नंदकट्टी की जहां पर शासन द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हुई है। जेवरा सिरसा दुर्ग व भिलाई शहर से लगा हुआ है जिसके कारण मदिरा प्रेमियों की भीड़ वहां जमा हो रही है। वहीं नंदकट्टी गांव भी दुर्ग व भिलाई शहर के काफी नजदीक है। इन दोनों ही गांवों में शराब की दुकानें सुबह तय समय पर खुल जाती है। चुंकि शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद है इसलिए यहां से लोग शराब लेने इन दोनों जगह की शराब की दुकानों का रुख कर रहे हैं। इसकी वजह से इन दोनों ही शराब की दुकानों बेतहाशा भीड़ हो रही है जिसे संभालने के लिए पुलिस फोर्स तक तैनात है।

सोशल डिस्टेेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
जेवरा सिरसा व नंदकट्टी स्थित शराब की दुकानोंं में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस की मौजुदगी के बाद भी यहां कोरोना रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रह है। पिछले दो दिनों से जिले में लगातार 80 से अधिक पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे कोरोना की जंग जीती जा सकती है।
