धमतरी। जिले में हाथी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना पांच साल पुरानी है जिसमें पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो दांत भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ वन सरंक्षन अधिनियम के साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। यह घटना धमतरी जिले के दुगली कोरबाहरा थानाक्षेत्र का है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दुगली थाना अंतर्गत सिरकटा गांव के रहने वाले आरोपी पिता-पुत्र ने करीब 5 साल पहले एक हाथी को पहले करंट लगाकर मार दिया था। करीब 5 साल पहले मार्च माह में दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकट्टा भंडरवाडी क्षेत्र में एक हाथी जंगल से भटक कर चेन सिंग मरकाम के खेत के पास पहुंच गया। यहां चेनसिंह मरकाम ने अपने खेत के चारों ओर लोहे की फेनसिंग बनाकर उसमें करंट पास करा दिया। इसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद चेनसिंग ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हाथी को दो हिस्से में काटा और जमीन में दफन कर दिया था।
गांव वालों को भी खबर, दो साल बाद बेटे ने निकाला हाथी दांत
बताया जाता है कि इस घटना की खबर क्षेत्र भर में सबको थी मगर कोई मुंह नहीं खोलता था। हाथी का शरीर जमीन में दफन करने के दो साल बाद चेनसिंग के पुत्र रंजीत ने गड्ढा खोदकर हाथी दांत निकाला और उसे बेचने का प्रयास कर रहा था। कई दिनों तक हाथी दांत अपने पास रखे रहने के बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने लगा। इस बीच इसकी खबर दुगली थाना प्रभारी विनय परमार तक पहुंची। हाथी दांत को लेकर आसपास तस्दीक करने के बाद पुलिस ने चेन सिंह व उसके बेटे रंजीत सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हाथी के दांत भी बरामद किए हैं।





