रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड मामले सामने आए। एक दिन में सर्वाधिक 429 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस बार भी राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 199 मरीजों की पुष्टि हुई है। लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में ऐसे हालात चिंता बढ़ा रहे हैं। इस बीच आज सीएम भूपेश बघेल कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। संभावना है प्रदेश भर में लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार हो सकता है।
प्रदेश् ास्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 429 नए मरीज सामने आए। वहीं आज 261 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 4 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। आज मिले कुल मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7613 हो गई है। इनमें से 4944 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2626 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में अब तक 43 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। नए मरीजों में रायपुर से 199, दुर्ग से 84, बस्तर से 21, बिलासपुर से 22, बलौदाबाजार से 18, राजनांदगांव- 19, बीजापुर से 11, दंतेवाड़ा से 11, सुकमा से 9, रायगढ़ से 7, कांकेर से 6, जांजगीर से 4, बेमेतरा, मुंगेली व कवर्धा से 3, सूरजपुर व बालोद से 2-2, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया, धमतरी व कोरबा से 1-1 शामिल है।

लॉकडाउन बढ़ाने पर सीएम बघेल मंत्रियों के साथ करेंगे मंथन
छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने सभी मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ के लॉकडाउन वाले जि़लों में आ रही कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है आज की बैठक के बाद प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई तजा सकती है। सीएम बघेल ने इसे लेकर पहले ही संकेत दिए हैं।
