भिलाई। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 4 दिनों में प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों ने अपनी जान गवांई है। चार दिन पहले प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 थी जो रविवार की सुबह तक 39 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में जहां 3 लोगों की मौत हुई वहीं एक दिन पहले दो, शुक्रवार को 5 व गुरुवार को एक की मौत हुई थी।
इधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 344 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें एक बार फिर से राजधानी रायपुर आगे हैै। खास बात यह है कि दुर्ग जिले में भी रिकार्ड स्तर पर नए मरीजों पहचान हुई है। वहीं आज 116 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7182 हो गई है। अब तक 4683 मरीजोंं को डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 है। नए मिले मरीजों में रायपुर से 134, दुर्ग से 93, बिलासपुर से 23, कांकेर-13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 4, राजनांदगांव से 18, जशपुर से 4, कवर्धा से 2, बलरामपुर से 2, कोरबा से 12 और नारायणपुर से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।