तखतपुर। पुराने पंचायत भवन में एक साथ 100 गायों को रखा गया जिनमें से 50 गायों की मौत हो गई। छोटे से भवन में एक साथ रखे जाने के कारण गायों का दम घुट गया जिससे इनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय ग्रामीण इसके लिए सरपंच को दोषी मान कर कार्रवाई की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना घटना मेड़पार बाजार गांव की है। ग्राम पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते तखतपुर में 50 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है यहां पुराने पंचायत भवन में करीब 100 गायों को एक साथ रखा गया था। भवन में एक साथ इतने सारे गायों को रखने के कारण दमघुटने से 50 गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक गायों के लिए खाने-पीने के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते गायों की मौत हो गई। फिलहाल आला अफसरों ने मौका मुआयना कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।




