रायपुर। सीएम भूपेश बघेल व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय पाण्डेय के बीच आज ट्विटर पर बहस चल रही है। दरअसल सांसद सरोज पाण्डेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर उपहार के रूप में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। सांसद सरोज पाण्डेय ने ट्विटर के जरिए सीएम बघेल से पूर्ण शराबबंदी कर राजधर्म की याद दिलाई। जिसका जवाब देते हुए सीएम बघेल ने ट्वीट कर ऐसा जवाब दिया जिससे सांसद के मांग की ही फजीहत हो गई।
सीएम बघेल ने ट्विट कर कहा कि बहन सरोज पाण्डेयजी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं। साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुन:प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई डॉ. रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी।