नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी है। बता दें कि, काकरापार परमाणु संयंत्र गुजरात के सूरत जिले में स्थित हैं। यह भारत के महत्वपूर्ण परमाणु संयंत्रों में से एक है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए बधाई। यह स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 700 मेगावाट केएपीपी-3 रिएक्टर ‘मेक इन इंडियाÓ का एक चमकदार उदाहरण है। यह भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियों के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगा।




