रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज केन्द्र सरकार के कोरोना राहत पैकेज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान केन्द्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी आखिर यह पैकेज किसे मिला। पीएम मोदी का यह राहत पैकेज महज हवाई फायर था इसके अलावा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने व्यापक तैयारियां है और लॉकडाउन से कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलेगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज पुलिस लाइन में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान मीडिया के समक्ष उन्होंने यह बातें कही।
गृहमंत्री साहू ने पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पुलिस लाइल में रक्तचंदन का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण कर सभी को इससे लिए प्रोत्साहित किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राजस्थान सरकार के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला व सीएम भूपेश बघेल के ट्विटर वार पर मुख्यमंत्री भूपेश का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि सीएम ने जो बातें कहीं है उसमें प्रमाण है। नेटिस आएगा, तो जवाब देंगे।
बीजेपी केंद्र से करें राहत पैकेज की मांग
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना के बढ़ते मामले पर भाजपा की ओर से लगातार सवाल खड़े करने पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के घोषणा के पहले मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा छत्तीसगढ़ में की थी। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने सख्ती से कदम उठाया. उसका परिणाम भी सार्थक रहा। प्रवासी मजदूरों के आने से पहले संख्या 10 तक ही पहुंची थी। भाजपा को पीएम मोदी से प्रदेश में कोरोना को लेकर अधिक से अधिक सुविधाएं और पैकेज उपलब्ध कराने की मांग करना चाहिए. 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ।
लॉकडाउन से रुकेगी संक्रमण की रफ्तार
उन्होंने कहा कि एम्स की तरह हमारे जिला अस्पतालों में सुविधाओं के लिए भी कोई पैकेज दे या दवाई और दूसरे संसाधन ही दे दें। लॉकडाउन लगाने से संक्रमण का चक्र रुकता है, यह सभी जानते है। रायपुर में अचानक जो संख्या बढ़ा है, लॉकडाउन से इसमें रोक लगेगा। प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित होने पर गृहमंत्री साहू ने कहा जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, तब पुलिस विभाग को सर्वाधिक ड्यूटी देनी पड़ी। इसलिए संक्रमण आया है. इसका इलाज सिर्फ सावधानी है. सावधानी बरती जा रही है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस लाइन में रक्तचंदन पौधा लगाने के बाद कहा कि पुलिस लाइन में एक छोटा सा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्रिस्तरीय कार्यकम रखा गया। इसलिए खुद एक फलदार वृक्ष लगाया गया. इसी परिप्रेक्ष्य में पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, आईजी आनंद छाबड़ा और एसएसपी अजय यादव मौजूद रहे।