राजनांदगांव। रेवाडीह के थ्री स्टार होटल राज इंपीरियल के कमरा 301 में सोमवार की रात जुआं खेलते पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह लाख 49 हजार 670 रुपए नगदी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सभी सभ्रांत घरों के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को रेवाडीह के होटल राज इंपीरियल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को होटल के मुख्य दरवाजे में ताला लटका मिला। लेकिन गाडिय़ां खड़ी देख पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी। होटल के कमरे से पुलिस को जुआ में लगाई गई रकम साढे छह लाख बरामद हुए हैं। जबकि 13 जुआरियों को भी पुलिस ने रिमांड में लिया है। मामले के बाद होटल के कमरे को सील कर पुलिस देर रात तक थाना लालबाग में आरोपितों से पूछताछ करती रही। पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यदि होटल संचालक मामले में पुलिस की मदद नही करता है या फिर यह साबित हो जाता है कि संचालक की मदद से ही होटल में जुएं का कारोबर चल रहा था तो संचालक पर कार्रवाई करने के साथ होटल सील भी किया जा सकता है।
पुलिस ने मामले में दिपेश पिता एमएल पटेल, 43 साल लालबाग, मुकेश पिता नागेश जैन, 32 साल, सोमनी, फिरोज पिता जमाल मेमन, 44 साल लखोली, संजय पिता नानक राम जगवानी 47 साल लालबाग, दामोदर पिता सीताराम दास 48 साल, रामाधीन मार्ग, अरविंदर पिता हरिंदर सिंह, 48 साल, कमला कालेज रोड, दीपक पिता डीएल पटेल, 46 साल बसंतपुर, पवन पिता रामगोपाल सोनी, 38 साल दुर्गा चौक, किसन तराने पिता टीकाराम भरकापारा, दिनेश पिता केसी तेजवानी, लालबाग, अभय पिता जीपी झा, बल्देव बाग, सोहन पिता जयपाल देवांगन, मोहारा, दर्पध पिता नाथालाल बुद्धदेव, राजीव नगर को पुलिस ने रिमांड में लिया है।