रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो 4 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है। वहीं कुल 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर एक बार फिर से अव्वल रहा। रायपुर में सबसे ज्यादा 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में आज 169 मरीजों की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में आज 173 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5598 हो गया है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्या भी बढ़कर 3944 हो गई हैं। जबकि अब 28 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं एक्टिस केस की संख्या 1626 हो गई है। नए मरीजों में रायपुर से 66, दंतेवाड़ा से 27, जांजगीर से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 9, दुर्ग से 8, बीजापुर व जशपुर से 7-7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़ व सुकमा से 2-2 तथा कांकेर, कोरिया व धमतरी से 1-1 मरीज मिले हैं।




