तिरुपति (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है। यहां के 14 पुजारियों सहित ट्रस्ट के 140 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रस्ट पर मंदिर के पट एक बार फिर से बंद करने का दबाव बढ़ गया है।
बता दें कि 11 जून को अनलॉक 1 के तहत मंदिर के पट आम लोगों के दर्शनों के लिए खोले गए। तिरुपति बालाजी मंदिरमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ट्राय ओजोन स्प्रे सिस्टम लगाया गया है। इसमें मंदिर में आने वाले लोगों पर पूरे समय डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव होता रहता है। जहां से लोग मंदिर में प्रवेश करते हैं और कतार में लगते हैं वहां फव्वारों के जरिए लगातार सेनेटाइजेशन होता रहता है। इसके बावजूद मंदिर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुरुआत में गिनती के लोग कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है। मंदिर खुलने के बाद दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 हजार तक गई, लेकिन मंदिर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब भीड़ कम हो रही है।
दर्शन बंद करने की उठ रही मांग
मंदिर में संक्रमण बढऩे के बाद अब यहां दर्शन बंद करने की मांग उठ रही है। कर्मचारी संगठनों ने भी ट्रस्ट से मांग की है कि मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया जाए, ताकि बाकी कर्मचारियों और पुजारियों में कोरोना फैलने से रोका जा सके। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी आंध्र सरकार से मांग की है कि स्थिति को बिगडऩे से पहले जरूरी कदम उठाने चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बारेड्डी का कहना है कि मंदिर में स्थिति अभी नियंत्रण में है, इसलिए मंदिर फिर से बंद नहीं किया जाएगा। जो कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।





