भिलाई। सावन का महीना और सोमवार का महत्व अपने आप में खास होता है। कोरोना संक्रमण के बीच भक्तों को इस बार भले ही बाबाधाम की यात्रा का अवसर नहीं मिल रहा हो लेकिन स्थानीय मंदिरों में बाबा भोलेनाथ की आराधना में कमी नहीं है। सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। बाबा भोलेनाथ के जयघोष से शिवालय गूंजे। इस मौके पर ट्विनसिटी के मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का अभिषेक पंचद्रव्य से किया गया।
इसी कड़ी में सावन सोमवार के इस पावन अवसर पर पावर हाउस स्थित माता राज राजेश्वरी मंदिर में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष ने अपने सदस्यों के साथ भव्य पूजा अर्चना की। इस दौरान दया सिंह ने 51 लीटर दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक किया। दया सिंह ने मंत्रोच्चार के साथ भोलेनाथ की आरती भी की। इस मौके पर मंदिर परिसर में बाबा के भक्तिगीतों के साथ बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के सदस्य आरती में शामिल हुए।

हर कष्ठ का समाधान है बाबा
बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि बाबा भोलेनाथ की भक्ति आराधना से संसार के सारे कष्ठ दूर हो जाते हैं। सावन के माह में बाबा भोलेनाथ की अभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है। बाबा की आराधना से मानव की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। दया सिंह ने बताया कि सावन के महीने में हर सोमवार को बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। हर सोमवार पंचद्रव्य से बाबा का अभिषेक होगा।
