भिलाई। नगर निगम भिलाई के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आज सुबह खुर्सीपार वार्ड 32 में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोधी भवन इंदिरा चौक में क्षत्रिय लोधी समाज के भवन का भूमिपूजन किया गया। समाज के लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार कर भूमि पूजन किया। इस दौरान पूर्व महापौर नीता लोधी ने महापौर देवेंद्र यादव का आभार जताते हुए कहा कि समाज की वर्षों से भवन की मांग थी। ताकि समाजिक कार्यक्रम करने के लिए समाज को आसानी हो सकते।
समाज की जरूत को देखते हुए महापौर श्री यादव ने पहल की है। इसके लिए 9.71 लाख रुपए शासन से स्वीकृति कराए।इसके लिए समाज के लोगो की ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महापौर यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब समाज के अंग है। समाज की जरूरत व आवश्यकता को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। जिसे हमने निभाया है। आप सभी के आशीर्वाद से हम समाज व भिलाई के हित के लिए आगे भी काम करते रहेंगे।




