भिलाई। खुर्सीपार में गुरुवार को एक विधवा महिला को नया जीवन मिला। समाज व मोहल्ले वालों ने मिलकर स्थानीय समाज सेवी की मदद से महज आधे घंटे के भीतर विधवा महिला की शादी करा दी। विधवा महिला से शादी की इच्छा युवक ने स्वयं जताई थी। दोनों परिवारों ने आपस में बात कर रजाबंदी दी उसके बाद सादे समारोह में हिंदू रिती रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। इस प्रकार एक विधवा महिला को नया जीवन मिला और उसके परिवार को सहारा मिला। यह पूरा वाकया वार्ड क्रमांक 31 दुर्गामंदिर खुर्सीपार का है जहां विधवा महिला की शादी कराई।
वार्ड क्रमांक 31 दुर्गा मंदिर स्कूल के पास रहने वाली विधवा महिला कौशल्या चौधरी का विवाह आज सोनू चौधरी पिता अयोध्या चौधरी के साथ मोहल्ले वालों ने समाज के लोगों की उपस्थिति में कराई। इस विवाह को संपन्न कराने में स्थानीय समाज सेवी बबलू चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधावा महिला कौशल्या चौधरी के पति की दो माह पूर्व एक हादसे में मौत हो गई थी। महिला के तीन बच्चे भी हैं। पति की मौत के बाद इनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। महिला से शादी करने वाला युवक सोनू चौधरी पेशे से ट्रक चालक है और उसका महिला के घर आना जाना लगा रहता था। उसने स्वयं ही महिला से शादी की इच्छा जताई तो दोनों परिवारों ने आपस में बात कर तत्काल सहमति दी। महिला के पिता बिहार में रहते हैं उन्होंने ने भी इस विवाह के लिए सहमति जताई।
आधे घंटे में सजा विवाह मंडप, मोहल्ले वाले बने साक्षी
आपसी रजामंदी के बाद समाज सेवी बबलू चौबे ने महज आधे घंटे में शादी की पूरी तैयारियां कराई। मोहल्लेवाले व समाज के लोगों के सामने विधवा महिला कौशल्या व सोनू चौधरी की शादी करा दी गई। समाज सेवी बबलू चौबे ने बताया कि समाज में आवश्यता है कि जातपात को छोड़क र सभी समाज इस प्रकार नई दिशा देने सार्थक प्रयास करें। बबलू चौबे ने बताया कि लोगों ने आकर जब एक युवक विधवा महिला से शादी करना चाहता है तो बिना देर किए हमने व्यवस्था की और दोनों की विधिवत शादी करा दी। विवाह कार्यक्रम में जगनारायण चौधरी,ओपी यादव, रामप्यारे फौजी, रामप्रवेश चौधरी, प्रकाश चौधरी, सन्नी चौधरी, अजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, अयोध्या चौधरी, शकुंतला चौधरी, परमा देवी चौधरी, पिंटू कुमार विश्वकर्मा, संजय सिंह, मनीष विश्वकर्मा, सुरेश बारीक, उमाशंकर, रुक्मणी निर्मलकर, रामविलास चौधरी, दिलीप चौधरी, विनोद सिंह, रविन्द्र चौधरी, ओपी चौधरी, विनोद शर्मा, अमर शर्मा, निवास चौधरी, सरजू कौशिक, संजय कौशिक सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए।





