कवर्धा। कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में लूट की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है। अभी रायगढ़ में हुई लूट की आग ठंडी भी नहीं हुई और गुरुवार सुबह कवर्धा में इससे भी बड़ी घटना हुई। कवर्धा से बिलासपुर जा रहे राइस मिल के दो कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर 70 लाख की लूट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है। कवर्धा के एएसपी अनिल सोनी ने घटना की पुष्टि की है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि लूट की वारादात आज सुबह 10 बजे के आस-पास की है। राइस मिल के दो कर्मचारी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर जा रहे थे इसी बीच पांडातराई और कुंडा थाने के बीच जंगलपुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने उनसे बैग छीन लिया। लुटेरों ने पहले इनकी आंखों में मिर्च पाऊडर डाला और इससे पहले की दोनों संभल पाते बैग छीनकर फरार हो गए। राइसमिल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि बैग में 70 लाख रुपए हैं।
पूरे इलाके में नाकेबंदी, पीडि़तों से पूछताछ

घटना के बाद कवर्धा पुलिस ने आसपास के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी के साथ ही सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया है। वहीं पीडि़तों से लुटेरों का हुलिया लेकर तलाश की जा रही है। पुलिस ने रास्ते के सीसी टीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि राइसमिल के कर्मियों का बाइक सवारों काफी दूर से पीछा किया गया और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। कवर्धा पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।




