रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज अब तक प्रदेश में 65 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3491 हो गई है वहीं एक्टिव मरीज 642 हो गए हैं।
प्रदेश में आज मिले मरीजों में रायपुर से 13,जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगांव से 8, दुर्ग से 06, दंतेवाड़ा से 04, कोरबा से 03, बेमेतरा, सरगुजा, कोरिया से 2-2, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, कांकेर से 01-1 आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में अब तक 2835 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।




