आगरा (एजेंसी)। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दुकानों के सामने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रित होकर कंटेनर चढ़ गया। इस हादसे में छह की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घायल को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में एक व्यक्ति आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। पुलिस मरने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है। हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में था। काले, सुरेंद्र और मुकेश हाईवे से निकल कर जा रहे थे। तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से कंटेनर आया। घुमावदार मोड़ होने की वजह से सीधा दुकानों के पास नाले की पटिया पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया।
आगरा में भीषण हादसा: फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर कंटेनर चढ़ा, छह की मौत
By
@dmin

A gruesome accident in Agra: nine people sleeping on the pavement climbed container
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



