नई दिल्ली (एजेंसी)। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण नीट-जेईई (NEET-JEE) परीक्षा स्थगित करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एनएसयूआई एनईईटी-जेईई परीक्षा स्थगित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करती है। एनएसयूआई शुरू से ही परीक्षा को स्थगित करने की उनकी मांग पर विचार करती रही है।
कुंदन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह वास्तव में उनके लिए और उन छात्र संगठनों के लिए एक जीत है, जिन्होंने सरकार को सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।
पत्र में कहा गया है कि स्थिति की प्रतिकूलता को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई थी। इसके लिए एनएसयूआई ने ट्विटर ट्रेंड शुरू किया और वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास गए और वहां पर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने मानव संसाधन विकास मंत्री के अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ ही एनएसयूआई ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की। इन सभी निरंतर प्रयासों के बाद, आखिरकार आज उनकी जीत हुई है।
मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब, जेईई मेन परीक्षा इस साल 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
केन्द्र सरकार के इस फैसले का कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने किया स्वागत




