रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में 83 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का 2942 तक पहुंच गया है। प्रदेश में प्रदेश में राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। बुधवार को राजधानी में 31 नए केस मिले और पूरे प्रदेश के मरीजों के हिसाब से रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज हो गए हैं। वहीं बुधवार को प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों से 53 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक 2303 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में किर्गिस्तान से लौटे 4 मेडिकल छात्र, एम्स के एक डॉक्टर समेत राजधानी में दूसरे दिन सबसे ज्यादा 31 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 8, बालोद से 5, कोरिया व कवर्धा से 4-4, बिलासपुर व कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार से 2, नारायणपुर, बीजापुर व मुंगेली से एक-एक संक्रमितों की पहचान की गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 625 है जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
