नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सामने आए मरीजोंं के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गई है। जिसद तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए दो जुलाई तक देश में 6 लाख तक संक्रमित हो जाएंगे। हालांकि इस बीच रिकवरी रेट काफी सुधर रहा है। जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं उसी तेजी से पुराने मरीज ठीक भी हो रहे हैं। फिलहाल देश में रिकवरी रेट 58.67 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं, 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 28 जून तक 83,98,362 नमूनों की जांच की गई है।
आठ राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज मिले
कोरोना संक्रमण के मामलों में देश के 8 राज्य महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। इनमें टॉप पर महाराष्ट्र है तो इसके बाद तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल और पुड्डुचेरी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं, आईसीएमआर के अनुसार वायरस को लेकर 82.27 लाख से ज्यादा जांचें हो चुकी हैं। देश में पहली बार एक दिन में 2.30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए। इस बीच संक्रमित सैंपल मिलने की दर 8.61 फीसदी दर्ज की गई है। यानी हर 12वां सैंपल संक्रमित मिल रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस की जांच को लेकर अबतक 1036 लैब को मंजूरी दी जा चुकी है। जिसमें 749 सरकारी लैब हैं।
