सीएचएमओ, एडीएम व जोन आयुक्त ने निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों पर जताई संतुष्टि
भिलाई। बीएम शाह हास्पिटल में शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद यहां आम मरीजों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों को पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिली एक एमआरडी व कोविड स्क्रीनिंग डॉक्टर सहित एंबुलेंस के मेल नर्स को फिलहाल कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इनमे से दो को शंकराचार्य व एक को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। मेडिकल डायरेक्टर राजेश सिंघल ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी व आपातकालीन सेवाएं यथावत रहेंगी इससे आम मरीजों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एमआरडी स्क्रीनिंग सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं नर्सिंग हॉस्टल को भी 28 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीजों के प्रायमरी कान्टेक्ट में आने वाले सभी का आज सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। डॉ मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सीएचएमओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, एडीएम खेमलाल वर्मा, जोन आयुक्त पूजा पिल्लई व निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों से संतुष्ट हुए। जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत ही अस्पताल के उन सभी हिस्सों को सेनेटाइज किया गया है।

आम मरीजों को नहीं है खतरा
डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि बीएम शाह हॉस्पिटल आम मरीजों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। अस्पताल में नए सिरे कोविड स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है। आम मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं व आपातकालीन सेवा पूर्व की भांति रहेंगी। डॉ मिश्रा ने यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ ही आम लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टाफ पूरी एहतियात व सुरक्षा मानकों के तहत लोगों को उपचार कर रहे हैं।
