जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। आतंकियों के दो मददगारों के पास से 13.5 किलो हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही दो पिस्टल और चार ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले इसी महीने की 11 तारीख को हंदवाड़ा में पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। इनके पास से 21 किलो हेरोइन, 1.34 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान मोमिन पीर, इस्लाम-उल-हक पीर और सैयद इफ्तिकार इंद्राबी के रूप में हुई। ये तीनों हंदवाड़ा के ही रहने वाले थे। ये सभी आतंकियों को मदद पहुंचाने के साथ ही घाटी के युवाओं की जिंदगी में जहर घोलने का काम करते थे।
हंदवाड़ा नार्को टेरर मॉड्यूल मामले की जांच एनआईए करेगी। गृह मंत्रालय ने एनआईए जांच को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने एनआईए को नए सिरे से एनडीपीएस एक्ट, भारतीय दंड संहिता के 120 बी और अनैतिक गतिविधियां निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
हंदवाड़ा के बाद कुपवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, बरामद हेरोइन की कीमत 65 करोड़ रुपये
