नारायणपुर। नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर डीआरजी ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में हथियार, मोर्टार, गोलाबारूद, आईईडी और रॉकेट लॉन्चर आदि बरामद किया है। पूरी कार्रवाई आईजी बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कांकेर डीआईजी संजीव शुक्ला, एसपी मोहित गर्ग द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र में गट्टाकाल, डेंगुलपुट्टी, पईवेर के जंगलों में नक्सलियों की सूचना पर अलग अलग थानों से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई। मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों द्वारा दुर्गम पहाडिय़ों व जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की गई। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंंधाधुंन फायरिंग शुरू कर दी। इसक ेबाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे घबराकर नक्सली कैंप व डंप को छोड़कर भाग गए। नक्सलियों की ठिकानों की बारीकी से जांच करने पर डेंगलपुट्टी जंगल में नक्सलियों के आस्थाई कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। आस्थाई कैंप से माओवादियों के डंप को भी बरामद किया गया। उक्त डंप में माओवादियों ने भारी मात्रा में थियार, मोर्टार, गोलाबारूद, आईईडी और रॉकेट लॉन्चर आदि छिपाकर रखे थे।
माओवादियों से बरामद सामान
मौके से पुलिस ने 2 नग 51 एमएम मोर्टार, एक दो इंच मोर्टार, एक 12 बोर की बंदूक, 6 एयरगन, 13 कुकर बम, 46 नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 38 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 देशी रॉकेट, 7 डेमो हैंड ग्रेनेड, 6 देशी हाथ गोला, 13 बंडल कार्डेक्स वायर, 9 नग 12 बोर जिंदा राउंड, 13 नग 12 बोर खाली राउंड, 10 नग जिलेटिन स्टिक, 2 आईकॉम वॉकीटॉकी, 1 मोटोरोला मेन पेक सेट, 1 पैरा बम, 2 पेंचिस, एके 47 की एक खाली मैग्जीन, एक खाली कर्बाइट मैग्जीन, 3 एके 47 खाली खोखा, 5 एसएलआर खाली खोखा, 4 नग 303 रायफल खाली खोखा, बिजली वायर एक बंडल, 2 टिफिन, गंधक 1 किलो, 1 रिमोट रिसीवर, 2 कैमरा फ्लैश स्विच, दो नक्सल वर्दी शर्ट व नक्सली साहित्य बरामद किया गया।