पुरी (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण काल में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। कड़े शर्तों व आमभक्तों की आवाजाही के बिना इस बार रथयात्रा बहुत सादगी पूर्ण तरीके से निकाली गई। जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के दौरान पुरी के राजा गजपति महाराज ने सोने के झाडू से सफाई करके ‘छेरा-पहंरा की रस्म अदा की। इसके बाद महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा के रथों को मंदिर समिति सहित 500 लोगों की भीड़ ने रथयात्रा की रस्म निभाई।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं होगी। रथयात्रा के दौरान पुरी शहर में सोमवार की रात आठ बजे से कफ्र्यू लागू किए जाने का भी निर्देश दिया गया था ताकि आम लोग रथयात्रा में शामिल न हो सके। बहरहाल इस दौरान लाइव प्रसारण के जरिए पूरे देश ने पुरी की रथयात्रा का आनंद लिया।


ट्विनसिटी के मंदिरों में ऐसे निभाई रस्म
रथयात्रा पर ट्विनसिटी के मंदिरों में रथयात्रा का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए सेक्टर-4 व सेक्टर-6 स्थित जगन्नाथ मंदिरों से रथयात्रा का भ्रमण मंदिर परिसर में ही कराया गया। यहां मंदिर समिति के सदस्यों व पुजारियों की मौजूदगी में रथयात्रा की रस्म निभाई गई। मंदिर परिसर में ही अन्य जगह व गुंडिचा मंडप बनाकर महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।
