रायपुर/ भिलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10 वीं व 12 वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से परीक्षा परिणात जारी किया। घोषित परिणामों के अनुसार इस बार मुंगेली जिला टॉप पर रहा। 10वीं व 12वी दोनों ही कक्षाओं में टॉपर मुंगेली के हैं। 10 वीं कक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने इतिहास रचते हुए 100 फीसदी अंक हासिल किए वहीं 12 वीं में टिकेश वैष्णव ने 97.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।

उल्लेखनीय है कि सीजी बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाई थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। कोरोना के कारण बची हुए पेपर हुए नहीं इसके बाद राज्य शासन ने परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया। विद्यार्थियों को उनके पूर्व फरफार्मेंस के आधार पर अंक देने का निर्णय लिया गया। इस बार प्रदेश में मुंगेली जिले के छात्रों ने इस बार कमाल किया है। 10 वीं व 12वी कक्षाओं में इस जिले के छात्रों ने टॉप किया है। दसवीं टॉपर प्रज्ञा कश्यप के बाद दूसरे स्थान पर बेमतरा की प्रशंशा ने 99.33 फीसदी हासिल किए। वहीं तीसरे पर बालोद की भारती यादव ने 98.67 फीसदी अंक हासिल किए हंै। इसी प्रकार 12वीं में टॉपर टिकेश वैष्णव के बाद 97 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल रही और तीसरे स्थान पर 96.60 फीसदी अंकों के साथ उसलापुर बिलासपुर की तन्नू यादव रही।
10 वीं में 78.59 फीसदी तो 12 वीं में 73.62 फीसदी हुए उत्तीर्ण
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 73.62 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 78.59 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 3 लाख 92 हजार 153 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3 लाख 84 हजार 761 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 83 हजार 157 है अर्थात कुल 73.62 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 लाख 77 हजार 563 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमेें से 2 लाख 75 हजार 736 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 16 हजार 526 है अर्थात कुल 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।