भिलाई। समाजसेवी व हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संस्थापक वीरा सिंह की स्मृति में हथखोज स्थित पुलिस पर टै्रफिक चौक का निर्माण किया गया है। फादर्स डे के मौके पर रविवार को इस ट्रैफिक चौक का दुर्ग एसपी अजय यादव ने लोकार्पण किया। इस मौके पर वीरा सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में उक्त पुलिस पर यातायात का काफी दबाव होता है। टै्रफिक चौक मांग लंबे समय से थी। लोगों की आवश्यकता को देखते हुए स्व वीरा सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने अपने पिता की स्मृति में इस चौक का निर्माण कराया। चौक का लोकार्पण करते हुए दुर्ग एसपी अजय यादव ने कहा कि चौक निर्माण के बाद यहां यातायात व्यवस्था अत्याधिक सुगम हो जाएगी। उक्त चौक का निर्माण ऐसी जगह पर हुआ है जहां से तीन थाना क्षेत्रों की सीमा टकराती है। एसपी यादव ने कहा कि जल्द ही यहां सीसीटीवी और तकनीकी व्यवस्थाएं की जाएगी। लोकार्पण के दौरान इस दौरान एसएसपी ने यहां पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को स्मृति चिह्न भी दिया गया। इस अवसर पर प्रभुनाथ बैठा, मंगा सिंग, गनी खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, हरेन्द्र राय, मलकीत सिंग, प्रभुनाथ मिश्रा सहित आम नागरिक उपस्थित थे।