फिरोजाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। फिरोजबाद जनपद के थाना नसीरपुर इलाके में हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार इस ट्रक से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
