बालोद। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में देर रात 15 मवेशियों से भरी ट्रक अचानक पलट गई। पहले तो लोगों को दुर्घटना की जानकारी नहीं थी लेकिन सुबह-सुबह किसी ग्रामीण की नजर मवेशियों से भरी गाड़ी पर पड़ी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर को दी। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मालेकर सहित थाने की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक पलटने से 15 में से 14 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। वहीं जिसके बाद गाड़ी की हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि वह गाड़ी महाराष्ट्र की थी।
थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि मवेशियों से भरी गाड़ी पलटने से 15 में से 14 मवेशियों की मौत हो चुकी है और एक मवेशी काफी गंभीर है जिसका इलाज पशु चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। टीआई ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु तस्करी करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है वाहन मालिक ने तस्करों की पता तलाश पुलिस कर रही है।