नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ गई है। उनका कोरोना का इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनका निमोनिया भी बढ़ गया है। वहीं बुखार अब भी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें राजीव गांधी अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है।
अस्पताल के निदेशक ने बताया कि सत्येंद्र जैन को अभी बुखार बना हुआ है। इसके लिए दवाएं दी जा रही हैं। शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है। उल्लेखनीय है कि तेज बुखार और सांस लेने की शिकायत के बाद सोमवार रात सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती हुए थे। मंगलवार को उनकी कोरोना की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कोरोना के लक्षण होने के कारण डॉक्टरों ने बुधवार को उनकी दोबारा से जांच की,जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। गुरुवार को डॉक्टरों ने कहा था कि भर्ती होने के एक दिन के बाद से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ रही है। वह काफी संयमित भोजन ले रहे हैं।
गृहमंत्री शाह ने की जल्द ठीक होने की कामना
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगडऩे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने लिखा है, मैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जो इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।