नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना संक्रमण रिकार्ड स्तर पर जा रहा है। पहली बार देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार की सुबह तक 13,586 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 80 हजार को पार कर गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई है जो देश के लिए राहत की बात है। वहीं मृत्यु दर भी अन्य टॉप प्रभावित देशों की तूलना में कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532हो गई है, जिनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं, 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में रिकवरी रेट 54 फीसदी
आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान में देश के संक्रमित मरीजों से अधिक स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है, जिनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं, 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार देश में ठीक होने वाले मरीजों की दर 54 फीसदी है। वहीं संक्रमित मरीज 43 फीसदी हैं। वहीं मृत्यु दर महज 3 फीसदी है।

संक्रमण वृद्धि दर में 21 फीसदी की गिरावट
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय यह दावा कर रहा है कि अब संक्रमण वृद्धि दर घट रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे थे। लॉकडाउन से ठीक दो दिन पहले तक संक्रमण की वृद्धि दर 24 फीसदी से भी ज्यादा थी। लेकिन अब इसमें 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जो संक्रमण के फैलाव के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।