भिलाई। भारत चीन में झड़प से शहीद जवानों को लेकर ट्विनसिटी में गुस्सा फूट पड़ा है। आज एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देशानुसार कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व मे एनएसयुआई द्वारा आज सेक्टर 9 चौक पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले को जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान चीनी वस्तुओं को उपयोग ना करने का प्रण लिए और शहीद हुए देश के वीर सपूतो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भिलाई विधानसभा अध्यक्ष गुरमुख सिंह, पलाश, फतेह सिंह, नवदीप सिंह, सौरभ, प्रशांत राव, राजेश ,आकाश, रोहन, पिरियानशु, उजवल, तिगगा, विनय आदि उपस्थित रहे।
चीन पर फूटा आक्रोश: एनएसयुआई ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला
By
@dmin

Outrage over China: NSUI burnt effigy of Chinese President
@dmin
Advertisement